हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी. करण सिंह त्यागी निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन, और अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद की दुखद घटनाओं के इर्द -गिर्द घूमती है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं. 23 अप्रैल तक ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, आइए देखते हैं…




अक्षय कुमार स्टारर ने सनी देओल के एक्शन ड्रामा ‘जाट’ की रिलीज होने के एक हफ्ते बाद 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में एंट्री मारी. इसने सनी देओल की फिल्म को कड़ी टक्कर दी. मेकर्स के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग डे 7.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 10.08 करोड़ रुपये और 11.70 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह इसने अपने पहले वीकेंड तक 29.62 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
शानदार वीकेंड के बाद, फिल्म की असली परीक्षा रिलीज के चौथे दिन हुई, जिसमें यह फेल साबित हुई. पहले सोमवार को ‘केसरी 2’ ने 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि पांचवें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया. फिल्म ने पहले मंगलवार को 5.04 करोड़ रुपये कमाए. 5 दिनों के बाद अक्षय कुमार के कोर्टरूम ड्रामा का कुल कलेक्शन 39.16 करोड़ रुपये हो गया.
‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
रिलीज के छठे दिन (23 अप्रैल) ‘केसरी 2’ के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के मुताबिक, 23 अप्रैल की शाम 8 बजे तक अक्षय कुमार की फिल्म ने पूरे भारत में लगभग 2.26 करोड़ रुपये कमाए. अब तक के आंकड़े के मुताबिक, केसरी चैप्टर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 41.42 करोड़ रुपये कमाए हैं.
‘केसरी 2’ के बारे में
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन ने लीड रोल किया है. फिल्म में अक्षय कुमार ने जहां एडवोकेट ‘शंकरन नायर’ के किरदार में दिखे हैं, वहीं आर. माधवन एडवोकेट ‘नेविल मैकिंकले’ और अनन्या ‘दिलरीत गिल’ का किरदार निभाया है. बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी 2’ को बनाने में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
