स्मार्ट सिटी की तरह चमकेगा खलीलाबाद तहसील : अंकुर राज तिवारी
टीम ब्यूरो – संत कबीर नगर
संत कबीर नगर 25 मार्च। डबल इंजन की सरकार जैसे देश को चमकाने का कार्य कर रही है ठीक उसी प्रकार से मैं और नगर पालिका अध्यक्ष मिलकर खलीलाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कोर असर नहीं छोड़ेंगे।
उक्त उद्गार सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने आज सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नगर पालिका खलीलाबाद में आयोजित उत्कर्ष के 8 वर्ष कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को गुंडा का प्रदेश कहा जाता था माफिया का प्रदेश कहा जाता था और इस प्रदेश में जिलेवार विकास नहीं होता था। इस प्रदेश में जिलेवार गुंडे होते थे। गुंडे अपना परिचय किसी व्यावसायिक या बिजनेसमैन के तौर पर न देकर अपराधों के क्रम में अपना परिचय दिया करते थे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है। प्रदेश की मां बहनें अपने आप को सुरक्षित जहां महसूस नहीं करती थी वहां अब रात को 12 बजे भी अपने घर से बेखौफ निकल रही है।
श्री तिवारी ने व्यापारी वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा और उनकी हित के लिए दिन-रात माननीय योगी जी कार्य कर रहे हैं।सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए श्री तिवारी ने आगे कहा कि गत 1997 में जिला बनने के बाद आज तक बस स्टैंड नहीं बन पाया है। मैंने अपनी चुनावी दौर में इस बात का जिक्र करते हुए यह कहा था कि खलीलाबाद तहसील के विकास के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, मैं हर हाल में उठाऊंगा । सरकार से खलीलाबाद के विकास को गति देने के लिए जो भी कार्य आवश्यक है उसे करने में मैं कोई गुरेज नहीं करूंगा । उन्होंने आगे कहा कि विधायक बनते ही जो कार्य 15 वर्षों तक नहीं हुआ था उस अंडरपास को मैंने मात्र डेढ़ सालों में ही कर दिया। आगे उन्होंने खलीलाबाद की कई सड़कों का जिक्र करते हुए कहा की जहाँ पैदल चलना भी मुश्किल था आज चौड़ी करण के साथ साथ वो सड़के गड्ढा मुक्त हो चुके हैं ।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि आगामी दिनों में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ 700 लोगों के बैठने की एयर कंडीशन सभागार भी पुरानी तहसील में बनकर तैयार होगा। जिसकी स्वीकृति हो चुकी है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहां की सरकार जनता हित को देखते हुए सरकार ने अनेक लाभकारी योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ जनता को समय-समय पर मिलता रहा है और मिलता रहेगा। श्री जायसवाल ने आगे प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कोई मोहल्ला ऐसा बाकी नहीं है जिसमें प्रधानमंत्री के आवास की योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को न मिला हो। इसी क्रम में शौचालय और जल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर जल योजना के तहत हर घर को स्वच्छ जल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इससे जनता को पीने के लिए स्वच्छ जल प्राप्त हो सके।
अपने संबोधन में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता ने कहा की नगर पालिका खलीलाबाद नगर के चौमुखी विकास के लिए संकल्पित है और हर संभव हर स्तर पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रयासरत है स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो लोग खुले में शौच कर रहे थे उसके लिए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन लागू किया जिसके तहत हर घर शौचालय का मुहीम चलाया जा रहा है जिसके तहत घर घर शौचालय का निर्माण कराया गया। माता बहनों के लिए पिंक शौचालय निर्माण किया गया जिससे आसपास गंदगी ना फैले, मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत तमाम सड़कों और नालों का निर्माण हुआ, पेय जल योजना जो हर नगर में चल रही है जिसमें हर घर को पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि नगर में गैस पाइपलाइन का भी कार्य प्रगति पर है जिससे कि हर घर को जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन निर्मल चौहान पूर्व नगर पालिका कर्मचारियों ने किया,इस अवसर पर बनर्जी लाल अग्रहरि व्यापारी नेता, सदर विधायक प्रतिनिधि मुरलीधर जायसवाल, राहुल विश्वकर्मा, अब्दुल्ला खान, विष्णु गुप्ता,पंकज अग्रहरि सहित कई गणमान्य व्यक्ति नगर पालिका स्टाफ एवं सैकड़ो जनमानस उपस्थित रहे





