भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों की वजह से लाइमलाइट लूटते रहते हैं। लेकिन इस बार वह खबरों में अलग वजह से छाए हुए हैं। जैसा कि ये बात आप जानते हैं कि नेता-अभिनेता की सिक्योरिटी कितनी टाइट होती है। उसमें एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन खेसारी लाल यादव सीधे बंदूक लेकर ही पहुंच गए। वो मुख्यमंत्री रंजन सिन्हा की पब्लिक मीटिंग के दौरान मंच पर ही बंदूक लेकर पहुंच गए, जिसे देख मुख्यमंत्री खुद भी अवाक रह गए। उसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खेसारी लाल यादव के हाथों से बंदूक को जप्त किया, तो एक्टर सिर्फ मुस्कुराते रह गए।
खेसारी की फिल्म में नजर आएंगे रंजन सिन्हा
रंजन सिन्हा भोजपुरी फिल्मों के प्रचारक के रूप में एक ट्रेंड मार्क की तरह जाने जाते हैं, जिन्होंने कई अवॉर्ड शो में बेस्ट फिल्म प्रचारक का अवार्ड हासिल किया है। वे अब इस फिल्म में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। रंजन सिन्हा पहले भी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं और एक बार फिर लंबे समय बाद हुए खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘अवैध’ में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म में रंजन सिन्हा बने हैं मुख्यमंत्री
इसको लेकर रंजन सिन्हा ने कहा कि फिल्म ‘अवैध’ एक बेहतरीन पटकथा पर आधारित फिल्म है, जिसमें मेरा किरदार मुख्यमंत्री रंजन ठाकुर का है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। अभिनय मेरा शौक नहीं है, लेकिन जब भी मौका मिलता है, तब मैं फिल्म में काम कर लेता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के आग्रह पर ही उन्होंने यह किरदार निभाया है। हालांकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी लेकिन शूट के बाद सबों ने उनके अभिनय की भी प्रशंसा की।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज – रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। इस फिल्म की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखा है। इसमें खेसारी लाल यादव के अलावा यामिनी सिंह, अपर्णा मलिक और साथ में समर्थ चतुर्वेदी, केके गोस्वामी, देव सिंह, सुबोध सेठ, महेश राजा, प्रेम दूबे, मनीष आनंद, सैकत चटर्जी, ओ पी कश्यप, सोनू पांडे, अष्टभुज मिश्रा समेत अन्य नजर आएंगे।