बांदा के भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में बालिकाओं के लिए चित्रकूट मण्डल की खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी | प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अंकित कुशवाहा नें बताया कि 12 अक्तूबर 2023 को आयोजित होरही इस प्रतियोगिता में चित्रकूट मण्डल के सभी जिलों कि बालिकाएँ भाग ले सकेंगी | यह प्रतियोगिता 19 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए होगी तथा इस प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ी नवंबर में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश मिनी ओलम्पियाड में चित्रकूट मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगी | भार वर्ग के अनुसार कुल आठ श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा जिनहे गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा | प्रतियोगिता के मुख्य चयन करता अजय कुमार मिश्रा होंगे | प्रतियोगिता के संयोजन सचिव वेद होंगे ।






