क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद अब ब्रिटेन की करेंसी पर किंग चार्ल्स की तस्वीर छपेगी। ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक ने मंगलवार को नए लुक के साथ इंग्लैंड के करेंसी नोटों का डिजाइन जारी किया है। इन नोटों पर किंग चार्ल्स की तस्वीर छापी गई है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से जारी किए जाने वाले नए नोटों पर क्वीन की तस्वीर की जगह किंग चार्ल्स की तस्वीर ले लेगी। बाकी चीजें जस की तस रहेंगी।
शाही परिवार की मांग- नहीं छापे ज्यादा नोट
चार्ल्स
सितंबर में अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद राजा बने।
बैंक ने किंग चार्ल्स की फोटो वाले नोट छापने से पहले शाही घराने से बातचीत
की। शाही परिवार का कहना है कि फटे नोटों को बदलने और मार्केट में करेंसी
की मांग को पूरा करने के लिए ही किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले नोट छापे
जाएं। ताकि इस पर ज्यादा खर्चा न आए और पर्यावरण को भी कम नुकसान हो।
नहीं जाएगी पुराने नोटों की मान्यता
किंग चार्ल्स की
फोटो 5, 10, 20 और 50 पाउंड के नोट पर छपेगी। जिनका सर्कुलेशन साल 2024 से
शुरू होगा। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बताया कि क्वीन एलिजाबेथ की फोटो वाले
करेंसी नोटों की मान्यता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रिटेन में उनका
इस्तेमाल जारी रहेगा।
नोट पर छपेगा 10 साल पुराना फोटो
न्यूज एजेंसी एएफपी
के मुताबिक नए किंग चार्ल्स का करीब 10 साल पुराना फोटो छापा जाएगा। यह
फोटो शाही घराने ने 2013 में सार्वजनिक की थी। नए डिजाइन को हाल के महीनों
में अंतिम रूप दिया गया जिसे किंग चार्ल्स ने अप्रूव किया है। यह नोट 2023
की पहली छमाही से बड़े पैमाने पर छापे जाएंगे।