कोलकाता:आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। यह मैच मेजबान टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत लिया। पंजाब यह मुकाबला 5 विकेट से हार गया। इसी के साथ कोलकाता अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टॉप 4 की राह अब मुश्किल हो गई है। पीबीकेएस यह मैच जीतकर प्लेऑफ के और करीब जा सकता था। तो आइये एक बार नजर डालते हैं कि पूरे मैच में क्या-क्या घटा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 180 रन का लक्ष्य आखिरी गेंद पर चौका मारकर चेज कर लिया। इस मैच में आखिरकार वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बल्ला बोला। उनकी 23 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि कोलकाता के लिए सर्वाधिक 51 रन कप्तान नीतीश राणा ने बनाए। इसी के साथ आखिरी गेंद पर चौका लगाने वाले रिंकू सिंह ने भी 10 गेंद में 21 रन बनाए। इसके अलावा बात करें पंजाब के गेंदबाजों की तो, पंजाब किंग्स की ओर से इस मैच में राहुल चाहर 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं हरप्रीत बरार और नेथन एलिस ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया है।