चेन्नई: पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर 3 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस सीजन में जीत का खाता खोलने का होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैंपियन टीम अपने घरेलू मैदान पर चार साल बाद लौटी है। दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और उम्मीद है कि पूरा स्टेडियम सीएसके के पीले रंग में रंगा रहेगा।
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार 2 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। काइल मायर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की तो मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में मायर्स के अलावा कप्तान राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस पर भी नजरें होंगी। वहीं गेंदबाजी में वुड के साथ रवि बिश्नोई और के गौतम की भूमिका अहम रहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाति रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी
लखनऊ सुपर जायंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, अवेश खान।