चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा अपनी धांसू बैटिंग के अलावा गरम मिजाज के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल 2023 मैच के दौरान नीतीश राणा अंपायरों पर नाराज होते दिखे। यह घटना सीएसके की पारी के आखिरी ओवर से ठीक पहले हुई।दरअसल, शार्दुल ठाकुर 19वां ओवर कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद को अंपायरों ने वाइड करार दिया। इस पर शार्दुल ठाकुर ने DRS ले लिया। अंपायरों ने भी इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। हालांकि, यहां नीतीश राणा ने इशारा नहीं किया था और कप्तान के तौर पर यह उनका ही अधिकार है। यह बात नीतीश को पसंद नहीं आई। इस पर वह अंपायरों से उलझते दिखे।
दूसरी ओर, 20 ओवर खत्म करने की तय सीमा खत्म हो गई और उन्हें स्लो ओवर रेट की वजह से आखिरी ओवर में 5 की बजाय 4 फील्डर ही सर्कल से बाहर रखने को बाध्य हो गए। इस पर उनका पारा और भी हाई हो गया। क्रीज पर मौजूद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के साथ वैभव अरोड़ा आखिरी ओवर फेंकने वाले थे। टीवी पर राणा और अंपायरों की बातचीत देखी जा सकती थी। कमेंटेटर उसे अपने शब्दों में ट्रांसलेट कर रहे थे कि वह यह कहना चाह रहे होंगे कि मैं कप्तान हूं और आपने बिना मेरे इशारा किए कैसे अपने से फैसला कर लिया।