निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के लिए राहत की खबर है. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक पर लगाये गए प्रतिबंधों को हटा लिया है. कोटक महिंद्रा बैंक अब ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए कस्टमर्स जोड़ सकेगी साथ ही नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक भी बना सकेगी. अप्रैल 2024 में आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर अपने आईटी सिस्टम में सुधार नहीं करने के चलते चिंता जाहिर करते हुए बैन लगा दिया था.
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
कोटक महिंद्रा बैंक पर बैन को वापस लेते हुए भारीय रिजर्व बैंक ने कहा, वो निजी क्षेत्र के बैंक द्वारा किए गए सुधारात्मक उपायों से संतुष्ट है, और उसे नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के साथ ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाती है. आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने कहा, बैंक जल्द ही नए कस्टमर्स की ऑनबोर्डिंग के साथ नए क्रेडिट कार्ड को जारी करना शुरू कर देगा.
आरबीआई के इस बैन के चलते कोटक महिंद्रा बैंक को सालाना 450 करोड़ नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा था. अप्रैल 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक ने 60 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए थे जो दिसंबर 2024 में घटकर 50 लाख रह गया था. इस बैन के चलते बैंक के 811 डिजिटल बैंकिंग सर्विस के ग्रोथ पर भी असर पड़ा है.
पूर्व गवर्नर शक्तिकान्त दास के कार्यकाल में आरबीआई ने सुपरवाइजरी उपाय के रूप में कई संस्थाओं पर व्यावसायिक प्रतिबंध लगाया था. इनमें निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक पर मार्च, 2022 तक लगभग 15 महीने के लिए प्रतिबंध लगाना भी शामिल है. आरबीआई के अनुसार इस तरह के आदेश से पहले महीनों तक पत्राचार, चेतावनियां और बैठकें होती हैं. ये कदम सुधारात्मक उपाय के रूप में उठाए जाते हैं. नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पिछले सप्ताह अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) में बैंकों द्वारा नुकसानदेह माने जाने वाले नियामकीय पहलुओं पर नरम रुख अपनाने का संकेत दिया था, और स्पष्ट कर दिया था कि वे इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करेंगे.
मल्होत्रा ने यह भी कहा कि किसी भी कार्रवाई से पहले नियामक कदमों की लागत पर भी विचार किया जाना चाहिए. आरबीआई ने कहा, “बैंक द्वारा पेश प्रस्तुतियों और किए गए सुधारात्मक उपायों के आधार पर स्वयं को संतुष्ट करते हुए रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाए गए उपर्युक्त प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है.