भगत सिंह इंकलाब टीम ने जीता फाइनल मैच और एक लाख का पुरस्कार
ब्यूरो बांदा
बांदा: डेमो चेक और ट्राफी के साथ विजेता टीम भगत सिंह इंकलाब के खिलाड़ी।
बांदा। बाबूलाल चौराहा स्थित राइफल क्लब ग्राउंड में रविवार को टी-10 लीग कैनवारस बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजगुरू स्ट्राइकर्स और भगत सिंह इंकलाब टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भगत सिंह इंकलाब की टीम ने मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टीम को एक लाख रुपये का इनाम और ट्राफी दी गई। इसके साथ ही उप विजेता राजगुरू स्ट्राइकर्स टीम को 60 हजार रुपये का ईनाम दिया गया। इसके साथ ही अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंची टीम को 30-30 हजार रुपये का ईनाम दिया गया।
फाइनल मैच में राइफल क्लब ग्राउंड में भगत सिंह इंकलाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। राजगुरु स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। जवाब में भगत सिंह इंकलाब टीम छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में 9 विकेट खो दिए। अजय यादव ने बहुमूल्य 19 गेंद में 27 रनों की पारी खेली। अनिल सिंह की शानदार गेंदबाजी से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भगत सिंह इंकलाब के खिलाड़ी अनिल सिंह को दिया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज जाहिद अली बने। बेस्ट गेंदबाज अनिल सिंह और बेस्ट बल्लेबाज नीरज घोषित किए गए।राजगुरु स्ट्राइकर्स की ओर से बल्लेबाज अभिषेक निषाद ने 9 गेंद 19 रन बनाए। अनिल सिंह ने दो ओवर में छह रन देकर चार विकेट हासिल किए। भगत सिंह इंकलाब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजय यादव ने 19 गेंद 27 रन बनाए। जबकि राजगुरू स्ट्राइकर्स के गेंदबाज अभिषेक निषाद ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। विजेता भगत सिंह इंकलाब टीम को एक लाख रुपये का नगद इनाम और ट्राफी दी गई। उप विजेता रही राजगुरु स्ट्राइकर्स को 60 हज़ार नगद व ट्रॉफ़ी प्रदान की गई। अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीम को 30 हज़ार व ट्रॉफ़ी प्रदान देकर हौसलाफजाई की गई। मेगा स्पॉन्सर आशीष यादव, रविन्द्र मूलचंदानी ने विनर टीम को धनराशि व ट्रॉफ़ी दी। इस दौरान स्पॉन्सर चंद्रमौलि भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, विपरांश यादव, शेखर शर्मा, सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठभ् विदित, सुनील सक्सेना, मोती लालवानी, विपरांश यादव, सौरभ जैन, रविंद्र मूलचंदानी, ठाकुर उदय प्रताप सिंह महोखर, मीडिया प्रभारी शब्बर रिज़वी मौजूद रहे।