करियानारे के मन्दिर में श्री राम दरबार एवं माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की दशवीं वर्षगांठ का आयोजन: कृष्ण पाल बाजपेई।
*सगण देवाधिदेव महादेव,बांके बिहारी-राधा जी,की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ*
बांदा – आज दिनांक- 23 फरवरी 2025, रविवार स्थान- श्री बालाजी हनुमान मन्दिर,करियानाला,कनवारा, बाँदा में
स्थापित चंदेल कालीन बालाजी सरकार हनुमान मंदिर में प्रबंधन समिति के द्वारा 10 वर्ष पूर्व श्री रामचंद्र सरकार माता सीता सहित अनुज लक्ष्मण जी की एवं भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी।
विगत 2 वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर के समीप नवभावन का निर्माण करते हुए भगवान देवाधिदेव महादेव के साथ सगन भगवान गणेश भगवान कार्तिकेय माता पार्वती के साथ प्रेत राज सरकार एवं भैरवनाथ की मूर्ति की भी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया था।
उक्त कार्यक्रमों को लेकर पूर्व की भांति प्रतिवर्ष आज के दिवस 23 फरवरी को प्रमुख रूप से प्राण प्रतिष्ठा दिवस की वर्षगांठ मनाने का आयोजन किया जाता है साथ ही आयोजकों के द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। भगवान महादेव एवं बालाजी सरकार की कृपा से इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है कि सभी भक्तगण आकर के भगवान के प्रसाद रूप में भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें। पूर्व से ही कार्यक्रम की व्यवस्था कृष्ण पाल बाजपेई कटरा निवासी के द्वारा ही कार्यक्रम की आधार संरचना की जाती रही है। इस वर्ष भी वाजपेई जी के दिशा निर्देशन में सभी प्रकार के कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन सभी समिति के कार्यकर्ताओं के जन सहयोग एवं श्रमदान से आयोजित किया जा रहा है।





