विधायक र्निमल वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड सकरन में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न
चर्चा आज की
सकरन/सीतापुर
विकास खण्ड सकरन सभागार में सोमवार को
क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने बैठक में उपस्थित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पीएम आवास सर्वे का कार्य चल रहा है। सभी लोग निष्ठा पूर्वक पात्र परिवारों का चयन अवश्य करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को आमजन तक पहुंचाएं। सभी सदस्य गण अपने क्षेत्र के जरूरी कार्यों के प्रस्ताव दें जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। खण्ड विकास अधिकारी श्रीष गुप्ता ने बताया कि पीएम आवास के लिए 3500 परिवारों का अब तक चयन हो चुका है सर्वे कार्य जारी है अभी लगभग एक हजार परिवार और सर्वे में शामिल होंगे। उन्होंने सरकार की आमजन से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि आवास सर्वे कार्य में कोई आवास विहीन गरीब परिवार छूटने न पाए जिससे कोई पात्र गरीब परिवार आवास के लाभ से वंचित न रह जाय।
गौशाला से सरकार की सुपुर्दगी योजना के तहत गोवंश लेने वाले पात्र पशुपालकों को मनरेगा से पशु शेड दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी बैठक में मिले विकास कार्यों के प्रस्ताव पर बताया कि सभी जरूरी कार्यों को शीघ्र मंजूरी दी जाएगी।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा,अवर अभियंता सुभाष वर्मा,एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर दीपांशू शुक्ला,पशुपालन विभाग से डॉक्टर राजेश प्रसाद,आईसीडीएस विभाग से ममनून अहमद सिद्दीकी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह के साथ ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।




