चाहे दिन हो या रात, चाहे धूप हो या बरसात, जनता की सेवा के लिए हम पुलिस है आपके साथ, कुलगांव चौंकी इंचार्ज प्रदीप कुमार।
कानपुर। एक तरफ चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहें है चाहे चोरी किसी भी क्षेत्र में हो तो दुसरी तरफ कानपुर की पुलिस टीम किसी से कम नहीं है।चोरों को पकड़ने के लिए चोरों की तरह ही जाल बिछाती है, आपको बता दे कि कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत महाराजपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत कुलगांव चौंकी इंचार्ज को भैंस और बकरी चोरों की बड़ी सफलता हाथ लगी शेखपुर चौंकी के अंतर्गत आने वाले गांव किशनपुर के निवासी रामबाबू निषाद और राम लखन निषाद की बीते दिनों में दो भैंस और इससे कई दिन पहले बकरी चोरी हो गई थी चोरी का कोई पता न चलने पर गरीब परिवार में काफ़ी दुःख का माहौल बना था तभी महाराजपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर में फिर चोरी करने गए चोरों को गांव के लोगों ने पकड़ -पकड़ कर मारा पीटा और पुलिस को सूचना दी तभी तत्काल प्रभाव से कुलगांव चौंकी इंचार्ज प्रदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर चोरों को हिरासत में लिया और पूछताछ किया पूछताछ से बड़ा खुलासा सामने आया की किशनपुर के ही रहने वाले है शंकर मिस्त्री का पुत्र है विशाल गौतम और अनिल का पुत्र सुमित निषाद दोनों ने मिलकर अपने गांव को ही चोरी करने का पहला निशाना बनाया दोनों को महाराजपुर थाना में बंद किया गया है पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है और चोरों के खिलाफ शक्त कार्यवाही करने की बात कही महाराजपुर पुलिस ने।