दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन अपकमिंग फिल्म ‘चल जिंदगी’ के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। फिल्म में विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा और विक्रम सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी चार मुख्य किरदारों म्यूजिक स्टूडेंट सना, कॉलेज स्टूडेंट साहिल, रिटायर सरकारी कर्मचारी सदानंद और 10 वर्षीय लोक कलाकार विवान के इर्द-गिर्द घूमती है। एक दिन वे सभी अलग-अलग शहरों से हार्ले डेविडसन बाइक पर लेह-लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर अपनी यात्रा शुरू करते हैं।
एक-दूसरे से अनजान चार नायकों की है कहानी
फिल्म की कहानी के अनुसार, एक दूसरे से अनजान चारों नायक अजनबी अपनी साहसिक यात्रा के दौरान मिलते हैं और फिर एक साथ लेह की सवारी करने का फैसला करते हैं। उनकी अविस्मरणीय और अविश्वसनीय यात्राओं का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और यह जीवन के प्रति उनकी धारणा को हमेशा के लिए बदल देता है।
सीनियर एक्टर संजय मिश्रा भी आएंगे नजर
सीनियर एक्टर संजय मिश्रा ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि आपको फिल्म में सिर्फ मेरा किरदार ही पसंद नहीं आएगा, बल्कि आपको पूरी फिल्म पसंद आएगी। निर्देशक विवेक शर्मा ने इस तरह की दमदार फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा है।’
विवेक दहिया भी ‘चल जिंदगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू
शैनन के साथ विवेक दहिया भी ‘चल जिंदगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कवच: काली शक्तियों से’ और कयामत की रात जैसे कई हिट टीवी शो में काम किया है। अपनी फिल्म की शुरूआत पर उन्होंने कहा, ‘मैं सही तरह की स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी पहली फिल्म के रूप में चल जिंदगी को चुना। इस फिल्म के माध्यम से आप सभी को मेरा अलग सिनेमाई अवतार देखने को मिलेगा।’
विवेक शर्मा ने किया है निर्देशन
विवान फिल्म्स प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया है और इसे प्रियांक जैन, प्रकाश राका, वैभव पंच और ऋतिका शर्मा ने को-प्रड्यूस किया है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स जल्द ही करेंगे।