ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन (120*) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में शतकीय पारी खेली। यह लाबुशेन का लगातार तीसरा टेस्ट शतक है। उनसे पहले डेविड वार्नर 2 बार यह कारनामा कर चुके हैं।
वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज इस बल्लेबाज ने दूसरा बार यह कारनामा किया है। इससे पहले वे 2019 में ऐसा कर चुके हैं। जबकि वार्नर ने 2014 और 2015 में ऐसा किया है। उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने एडिलेड में मजबूत शुरुआत की। उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 114 रन बनाकर लाबुशेन का साथ दे रहे हैं।
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और ड्वेन थॉमस को एक-एक विकेट मिले हैं।
खाता भी नहीं खोल सके कप्तान
ऑस्ट्रलिया की ओर से ओपनर डेविड वार्नर ने 21, उस्मान ख्वाजा ने 62 रन बनाए। जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
दूसरी बार लगातार 3 टेस्ट सेंचुरी जमाई
लाबुशेन
ने दूसरी बार यह कारनामा किया है। 3 साल पहले वे 2019 में टेस्ट में
लगातार 3 सेंचुरी जमा चुके हैं। तब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 और
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सेंचुरी जमाई थी। उनके अलावा डेविड वार्नर 2014 और
2015 में 2 बार लगातार 3 टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
पहले टेस्ट में भी बनाया था रिकॉर्ड
लाबुशेन
ने पहले टेस्ट में भी रिकॉर्ड बनाया था। वे एक ही टेस्ट की पहली पारी में
डबल और दूसरी में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे।
उनसे पहले डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल ही ऐसा कर सके थे।
एक दिन पहले नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने
लाबुशेन बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट को पीछे छोड़ा।