नई दिल्ली : अडानी के शेयरों (Adani Group Shares) में निवशकों का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर लाल निशान पर दिखे। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए थे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद अब अडानी अपने रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट और कैपेक्स को घटा रहा है। ग्रुप ताजा पूंजीगत खर्ज को होल्ड पर डालने की योजना बना रहा है। अडानी ग्रुप अपने निवेशकों के विश्वास को नए सिरे से बनाने के लिए ये कदम उठा रहा है। सूत्रों के अनुसार ग्रुप अगले वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट को 40 फीसदी से घटाकर 15 से 20 फीसदी करेगा। आइए जानते हैं कि आज अडानी ग्रुप के शेयर (Adani Group Shares) कैसे ट्रेंड कर रहे हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 4.67 फीसदी या 86.25 रुपये गिरकर 1761.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 1847.35 रुपये पर खुला था।
अडानी पोर्ट में गिरावट
अडानी पोर्ट का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1.76 फीसदी या 10.30 रुपये गिरकर 573.55 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 587.05 रुपये पर खुला था।
अडानी पावर में फिर से लोअर सर्किट
अडानी पावर के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 8.20 रुपये घटकर 156.10 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज बढ़त के साथ 156.10 रुपये पर खुला था।
अडानी ट्रांसमिशन में लोअर सर्किट
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 59.30 रुपये घटकर 1126.85 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज लोअर सर्किट पर ही खुला था।
अडानी ग्रीन में भी लोअर सर्किट
अडानी ग्रीन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 36.15 रुपये गिरकर 687.75 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज 688.65 रुपये पर खुला था।
अडानी टोटल में लोअर सर्किट
अडानी टोटल के स्टॉक में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर लोअर सर्किट पर ही खुला था। यह शेयर 5 फीसदी या 62.90 रुपये गिरकर 1195.35 रुपये पर आ गया है।
अडानी विल्मर में गिरावट
अडानी विल्मर के शेयर में गिरावट देखी गई है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 4.31 फीसदी या 18.80 रुपये गिरकर 417.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।
एनडीटीवी में लोअर सर्किट
एनडीटीवी का शेयर गुरुवार को 4.92 फीसदी गिरा था। शुक्रवार को यह शेयर 3.65 फीसदी गिरा था। सोमवार को इस शेयर में लोअर सर्किट लगा है। यह शेयर 4.98 फीसदी या 10.40 रुपये गिरकर 198.25 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज 209.95 रुपये पर खुला था।