शास्त्रीपुरम में करोड़ों की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा बार बार कब्जे के प्रयास किया जा रहा है। चार माह के दौरान आज तीसरी एक बार फिर से कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। नगर निगम को प्रदर्शनकारी महिलाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
शास्त्रीपुरम स्थित एलनहाउस पब्लिक स्कूल के पास एक व्यक्ति ने झुग्गी झोंपड़ी और खोखा लगाकर यहां खाली पड़ी करोड़ों रुपये कीमत की सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ था। एडवोकेट षैलराज की ओर से इस संबंध में मंडलायुक्त को शिकायत करते हुए कहा गया था कि मुकेश नाम का व्यक्ति जो अपने को इटावा का रहने वाला बताता है जमीन पर कब्जा कर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पूर्व में इसकी शिकायत करने पर नगर निगम की ओर से दो बार इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। इसके बावजूद उक्त व्यक्ति इस जमीन पर काबिज होकर अपनी गतिविधियों को चला रहा है। इससे स्कूल के बच्चों को भी खतरा है।
इस मंडलायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया था। शुक्रवार दोपहर बाद नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। जैसे ही प्रवर्तन दल ने कार्रवाई प्रारंभ की वहां रहने वाली करीब आधा दर्जन महिलाओं ने वहां पर हंगामा शुरु कर दिया। महिला पुरुष गाली गलौच करते हुए जेसीबी के आगे खड़े होकर कार्रवाई में बाधा डालने लगे। इसके बाद मौके पर उपस्थित निगम के अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बार बुलडोजर की सहायता से जमीन को पूरी तरह से खुर्दबुर्द कर खोखे को भी जब्त कर लिया गया है जिससे दुबारा से इस भूमि पर कब्जा न हो सके।