लंका दहन का सजीव मंचन देखकर भक्त हुए भावविभोर
कछौना, हरदोई। कछौना कस्बा में लगातार कई वर्षों भांति इस वर्ष भी एकता कमेटी के तत्वाधान में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। जिसमें वृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा आकाश सिंह ने पहुंचकर रामलीला मंचन का आनंद उठाया। कलाकारों के मंचन की सभी ने सराहना की। वही एकता कमेटी के प्रयास के लिए हौसला अफजाई किया। प्रभु श्री राम कार्यक्रम के षष्ठ दिवस पर महावीर हनुमान जी माता सीता का पता लगाने के लिए चार सौ यौवन महासागर को पार कर रावण की लंका में प्रवेश किया। माता सीता से भेंट कर अशोक वाटिका को जानते हुए रावण पुत्र अक्षय कुमार का वध किया। उसके बाद महाबली हनुमान जी ने अपनी पूछ से रावण की लंका को दहन किया। लंका दहन की सजीव मंचन देखकर भक्ति भावविभोर हो गए। श्री राम का बजरंगबली के उद्घोष से पूरा पण्डाल गूंज उठा। हनुमान जी आग के जरिये लंका को जलाकर राख कर देते हैं। दूर-दराज से सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने अद्भुत रामलीला का आनंद उठाया। लंका दहन का दृश्य देखने देर रात तक सभी भक्त जमें रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मा कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के सहयोगी सत्य प्रकाश मिश्रा, मुकेश सिंह, पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह, मयंक सिंह, चेयरपर्सन क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, अनूप गुप्ता, अनूप दीक्षित, शिवम मिश्रा, पिंकी गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुज गुप्ता, एकता कमेटी के अध्यक्ष राहुल सिंह, आयुष सिंह, संगम मिश्रा, डिंपल गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि प्रबुद्धजन पुरुष महिलाएं बच्चों ने महोत्सव को देर रात तक आनंद उठाया। प्रभु श्री रामचंद्र के चरित्र को आत्मसात किया।