मानपुर सीकरी व सरैया कला में गौशाला में कराए गए कार्य व चारे में बड़ा घोटाला
चर्चा आज के संपादक बिसवा
विकासखंड सकरन की गौशाला मानपुर सीकरी वा सरैया कला में निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर मानक घटिया निर्माण सामग्री से कार्य कर कर लाखों का घोटाला किया गया है दूसरी तरफजानवरो को चारहेतु ₹50 प्रति जानवर के हिसाब से सरकार दे रही लेकिन जिम्मेदार सुख पुवाल व भूसा खिलाकर जानवरों को तड़प तड़प कर मरने पर मजबूर कर रहे हैं हर चरावा नमक व अन्य पोषक आहार न देकर खुलेआम सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है अगर देखा जाए तो जानवरों की स्थ है जानवर तड़प तड़प कर मार रहे हैं जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ कर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने पर आमादा है प्रधानों की कार्यशैली से गाय माता और जानवरों का जीना दूभर हो रहा है जाड़े में ठंड से वह भूख से तड़प तड़प कर जानवर दम तोड़ रहे हैं आखिर नवागत खंड विकास अधिकारी सकरन की कब इन गौशालाओं पर वा ग्राम पंचायत पर हुए विकास कार्यों पर पड़ेगी और आम जनमानस को न्याय मिलेगा और दोषियों पर सख्त कार्यवाही उनके द्वारा सुनिश्चित की जाएगी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय