भिण्ड -शासकीय आईटीआई भिण्ड में पहले आओ पहले पाओ राउण्ड में प्रवेश लेने हेतु अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड ने कहा कि जो आईटीआई में प्रवेश चाहता है वे आवेदक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से डीएसडी पोर्टल कीhttps://mpiticounseling.co.in पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने निकटतम आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ राउण्ड के तहत प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।




