बुलंदशहर शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा की विधायक निधि से हुए विकास कार्यों के शिलान्यास कुश शर्मा द्वारा किए जाने को कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने गैर कानूनी बताया है और जिलाधिकारी से शिकायत की है। जियाउर्रहमान ने कुश शर्मा पर शिकारपुर विधायक के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । कांग्रेस नेता जियाउर्रहमान ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि
शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता ने अनिल शर्मा को विधायक चुना है। पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर कुश शर्मा नाम का व्यक्ति जो किसी भी पद पर नहीं है, विधायक अनिल शर्मा जी की विधायक निधि से किए गए विकास कार्यों का क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शिलान्यास कर रहा है। क्षेत्र में अपना भौकाल और भय व्याप्त कर रहा है और खुद को शिकारपुर विधायक की तरह सोशल मीडिया से लेकर क्षेत्र तक में उपस्थित कर रहा है । सरकारी कई अंगरक्षक लेकर क्षेत्र में भय व्याप्त कर रहा है।
जियाउर्रहमान ने पत्र में कहा है कि शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के नाम का दुरुपयोग करना, उनके CUG नंबर से विभिन्न विभागों के अफसरों को हड़काना और विकास कार्यों का शिलान्यास करना जन प्रतिनिधित्व कानून और विधायिका का अपमान है। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी कुश शर्मा को विधायक शिकारपुर की तरह मानकर शिलान्यास करा रहे हैं । जियाउर्रहमान ने डीएम से शिकारपुर क्षेत्र की सम्मानित जनता के जनादेश को देखते हुए विधायक अनिल शर्मा की जगह कुश शर्मा द्वारा किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रमों को रोकने और सरकारी अंगरक्षक, CUG नंबर का दुरुपयोग रोकने की मांग करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। जियाउर्रहमान ने बताया कि शिकारपुर विधायक की जगह कुश द्वारा शिलान्यास और लोकार्पण करना शर्मनाक है। राज्यपाल से भी शिकायत करेंगे।