सागर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने प्रचार के दौरान चुनावी खर्च के दरें तय कर दी हैं। उम्मीदवार चुनाव के दौरान प्रचार के लिए जो भी सामग्री क्रय करेंगे और सेवाओं पर जो राशि खर्च करेंगे, वह राशि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तय की गई दरों के हिसाब से ही उम्मीदवार के चुनावी खर्च में जोड़ी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक चुनावी खर्च के लिए 193 सामग्री के दरें तय हुई हैं। उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान 25 सौ रुपये में रमतूला पार्टी और पांच हजार रुपये में बैंड बजवा सकेंगे। वहीं चाय छह रुपये प्रतिनग, समोसा, आलूबड़ा, टिकिया आठ रुपये प्रति नग, पोहा-जलेबी 15 रुपये प्रति नग, आरओ पानी केन 25 रुपये प्रति नग और पानी पाउच दो रुपये प्रति नग के हिसाब से चुनावी खर्च में जुड़ेगा
चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों द्वारा एक बड़ी राशि फ्लेक्स और झंडों पर खर्च की जाती है। फ्लेक्स के लिए सात रुपये प्रतिवर्ग फीट और एक मीटर के झंडे के लिए 60 रुपये तय किए गए हैं। आधा मीटर का झंडा 25 रुपये, दो मीटर का झंडा 140 रुपये, स्टीकर ए-4 प्रति हजार 2500 रुपये, 1/8 की साइज के प्रति हजार आठ हजार रुपये, गोल स्टीकर पांच इंच प्रति हजार सात हजार रुपये तय किए गए हैं।
वीआइपी माला के दाम तीन सौ रुपये तय
प्रचार के दौरान मालाओं पर होने वाले खर्च के दाम भी तय कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीआईपी फूलमाला का दाम 300 रुपये, पांच किलो की फूलमाला 250 रुपये, बड़ी फूलमाला के 30, मध्यम के 20 और छोटी के 15 रुपये तय किए हैं। इसी तरह वीआईपी बुके के 350 रुपये, बड़े बुके के 200 और मध्यम साइज के बुके के 150 रुपये तय किए हैं।
नील से दीवार लेखन के दो रुपये प्रति वर्ग फीट खर्च
चुनाव प्रचार के दौरान नील से दीवार लेखन कराने पर दो रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से चुनावी खर्च जुड़ेगा। पेंट का चार रुपये, आयल पेंट का सात रुपये और बैनर का 10 रुपये प्रतिवर्ग फीट रेट तय किया है। एलईडी डिसप्ले दो हजार रुपये प्रतिदिन, प्रोजेक्टर दो हजार रुपये, घोड़ा और घोड़ा गाड़ी का तीन हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रेट तय किया है।