नई दिल्ली : बैंकिंग शेयरों में मजबूत रिबाउंड से वॉल स्ट्रीट इंडेक्स मंगलवार रात उच्च स्तर पर बंद हुआ। जबकि एशियाई बाजारों में आज तेजी रही। यूटिलिटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बढ़त से भारतीय हेडलाइन इंडेक्स ऊंचे खुले। केवल बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स हरे निशान पर दिखाई दिया। बीएसई औद्योगिक और बीएसई कमोडिटी सेक्टर्स ने भी उल्लेखनीय लाभ दर्ज किया।
बुधवार सुबह 11:20 बजे,बीएसई सेंसेक्स 0.10% बढ़कर 58,133 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी-50 इंडेक्स 0.13% बढ़कर 17,130 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर थे। जबकि एनटीपीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक और टाइटन बाजार को नीचे खींच रहे थे।
बीएसई का टॉप स्मॉलकैप गेनर शिवालिक बिमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड का शेयर वॉल्यूम में उछाल के साथ 13% से ज्यादा चढ़ गया। इससे स्मॉल-कैप में बढ़त दिखी। अरविंद स्मार्टस्पेस लिमिटेड और आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के शेयर भी जमकर खरीदे गए। आज जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा है, वे निम्न हैं। ट्रेडर्स इन शेयरों पर नजर बनाकर रख सकते हैं।