अपराधियों को पकड़ने के अलावा रायपुर पुलिस मुसीबत में फंसे लोगों की भी मदद करती है। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जब एक व्यक्ति की मदद के लिए आमजनों के साथ पुलिस वालों ने भी कड़ी मशक्कत की।
दरअसल 16 अप्रैल की रात्रि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत श्रीराम बिजनेस पार्क के बाहर मेन रोड पर लगे ड्रेनेज जाली में प्रदीप रजक नामक व्यक्ति का पांव फंस गया था। सूचना प्राप्त होने पर रायपुर पुलिस और आसपास के लोगों ने व्यक्ति को ड्रेनेज जाली से बाहर निकालने के प्रयास करते हुए गैस कटर और ग्राईण्डर की मदद से ड्रेनेज जाली के पाईप को काटते हुए लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रदीप रजक को सकुशल बाहर निकाला।
प्रदीप रजक को ड्रेनेज़ जाली से सकुशल बाहर निकालने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू ललिता मेहर, थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक संजीव मिश्रा, थाना प्रभरी पण्डरी निरीक्षक दीपक पासवान सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
प्रदीप रजक ने रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।