हरदोई




सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल हरदोई में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर रोहतास कुमार ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां दीं। उन्होंने कहा, भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों में कैंसर के बारे में जागरूकता और ज्ञान बढ़ाना महत्त्वपूर्ण है। इससे कैंसर का शीघ्र पता लगाने में मदद मिलेगी, जो कैंसर के प्रबंधन और उपचार के लिए महत्त्वपूर्ण है, तथा जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाकर इसकी रोकथाम भी संभव होगी। शिविर में डॉक्टर रोहतास कुमार ने कैंसर के बारे में विस्तार से बताया और इसके लक्षणों, कारणों, और उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंसर की रोकथाम और इसके प्रति जागरूकता के महत्त्व पर भी जोर दिया।
शिविर में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों ने भाग लिया तथा कैंसर के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के बच्चों ने इस गंभीर बीमारी से संबंधित अनेक प्रश्नों को भी डॉक्टर के समक्ष रखा जिसका उत्तर डॉक्टर ने बड़ी सहजता के साथ दिया। यह शिविर कैंसर जागरूकता के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम था और इससे लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने में मदद मिली। विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना सिंह ने डॉक्टर रोहतास और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
