दुबई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों यूएई में चल रहे इंटरनेशनल टी20 लीग में बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट की एक अलग पहचान रही है लेकिन उन्हें टी20 से कहीं अधिक टेस्ट और वनडे का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता रहा है। खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में तो उनका कोई जोड़ नहीं है लेकिन अब वह एक नए अवतार में दिख रहे हैं। आईपीएल में रूट गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। यूएई की इस लीग में जो रूट दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।
आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलेंगे जो रूट
इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस बार जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। रूट को आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मिनी ऑक्शन में खरीदा है। ऐसे में जो रूट टी20 फॉर्मेट में जिस तरह के फॉर्म को दिखा रहे हैं उससे राजस्थान की टीम जरूर खुश होगी। रूट को आईपीएल नीलामी में राजस्थान ने 1 करोड़ के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था।
रूट का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदार
जो रूट मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि वनडे और टी20 से टेस्ट में उनका प्रभाव अधिक रहा है। रूट इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 127 टेस्ट, 158 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट के नाम 49.44 की औसत से 10629 रन दर्ज है, जिसमें उन्होंने 28 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं।