आगरा। वार्ड 42 राहुल नगर के अन्तर्गत स्थित नंदनपुरम में अंडरग्राउंड केबिल डालते समय कार्यदायी संस्था ने गंगाजल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पाइप लाइन टूटने से पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई ठप होने के साथ ही रोजाना हजारों लीटर गंगाजल नालियों में बह रहा है। क्षेत्रीय नागरिक ने मंगलवार को नगर निगम में आयोजित संभव दिवस में इसकी शिकायत करते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगरायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता निर्माण को मामले की जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
क्षेत्रीय निवासी कपिल वाजपेयी ने आज नगर निगम में आयोजित संभव दिवस के दौरान प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की कि उनके क्षेत्र में स्थित नंदनपुरम मोड़ पश्चिमपुरी में कार्यदायी संस्था ने बिना अनुमति अंडरग्राउंड केबिल डालते समय गंगाजल सप्लाई के लिए डाली गई पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पाइप लाइन के टूटने से हजारों लीटर गंगाजल पश्चिम पुरी से नंदनपुरम जाने वाले मार्ग पर भरने के साथ ही नालियों में बह रहा है। लाइन के टूट जाने के कारण दो दिन से स्थानीय नागरिकों को गंगाजल नहीं मिल पा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता को मामले की तत्काल जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं। शिकायतकर्ता ने बिना अनुमति किये जा रहे कार्य को रुकवाने की भी मांग की है। वहीं दूसरी ओर संभव दिवस में मंगलवार को 11 लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सूर्य नगर हनुमान मंदिर चौराहा के सिविल कोर्ट निवासी राजनकिशोर ने नाले की सफाई कराने, एफ ब्लॉक गायत्री मोड़ शास्त्रीपुरम निवासी बॉवी न सीवर लाइन समस्या और सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं निधि सिंह खतैना लोहामंडी ने निजी कंपनी द्वारा डाली गई सीवर की समस्या और देवेश कुमार पाठक ने अंसल कोर्टयार्ड दहतोरा शास्त्रीपुरम के आवासों में गंगाजल की सप्लाई न होने की शिकायत की जिस पर नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं