कुरुक्षेत्र। शाहाबाद निवासी सतनाम सिंह ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पास टेलीग्राम पर एक लिंक आया। जिसने उसे एक टेलीग्राम चैनल या ग्रुप ज्वॉइन कराया गया। जहां पर एक वीडियो देखने के 50 रुपये मिलते थे और तीन वीडियो देखने के बाद 150 रुपये खाते में आ जाते थे।
फिर उसके बाद एक वेलफेयर टास्क आता था, जिसमें दो से चार टास्क करने पड़ते थे। इसको करने के लिए अलग से टेलीग्राम चैनल या ग्रुप ज्वॉइन कराया जाता था। जिसमें एक ग्रुप एडमिन होता था। वह स्टेप बाय स्टेप टास्क कंप्लीट करवाता था।
शिकायतकर्ता ने टास्क किये ज्वॉइन
शिकायतकर्ता ने टास्क ज्वॉइन किया और वह पांच हजार रुपये से शुरू होता था। जिसमें उसने पांच हजार रुपये लगाए। यह राशि उसने आरोपितों के खाते में जमा कराए। टास्क कंप्लीट करने के बाद उसके वॉलेट में 7500 रुपये हो गए थे।
उसके बाद एडमिन ने बोला अगला टास्क करने के लिए 30 हजार रुपये लगाओ। फिर उसने 30 हजार रुपये उस खाता नंबर में डलवा दिए और वह टास्क कंप्लीट करने के बाद उसके वॉलेट में 52 हजार 500 रुपये हो गए थे।
इसके बाद एडमिन ने बोला अगला टास्क करने के लिए वह 90 हजार रुपये लगाओ। उसने आरोपितों के खाते में 90 हजार रुपये जमा करवा दिए और अब वह टास्क कंप्लीट करने के बाद उसके वॉलेट में दो लाख 25 हजार रुपये होने थे, लेकिन उसके पास सिर्फ 2500 रुपये ही रह गए।
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का शिकार
उसने पूछा तो एडमिन कहने लगा आपका टास्क फेल हो गया है। अगर अब आप तीन लाख रुपये लगाओ तो उसका जो नुकसान हुआ है वह पूरा हो जाएगा। उसके बाद आपको एक टास्क और करना पड़ेगा।
आरोपितों ने शिकायतकर्ता से छह लाख रुपये और जमा कराए, मगर उसकी राशि वापस नहीं आई। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।