शिवहर—-जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के पत्रांक 40 दिनांक 21 सितंबर 2024 के आलोक में उर्दू निदेशालय विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार पटना, से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला उर्दू भाषा कोषांग, शिवहर के माध्यम से उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय या समकक्ष स्तर के मैट्रिक, इंटर, स्नातक या उनके समकक्ष स्तर के छात्र/ छात्राओं की सूची उनके प्रधानाध्यापक/ प्राचार्य को निदेशित किया गया है।




जिला उर्दू भाषा कोषांग, शिवहर द्वारा जारी विहित प्रपत्र के अनुसार जिले के सभी संस्थानों से मैट्रिक/इंटर या समकक्ष स्तर के तीन-तीन और स्नातक स्तर 12-12 के छात्रों की सूची 2 अक्टूबर 2024 तक हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया गया है ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए कक्षा के अनुसार भाषण और लिखित दोनों के लिए विषय भी प्रदान किए गए हैं। छात्रों को दोनों (मौखिक और लिखित) प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है। सभी संस्थानों से उर्दू भाषी छात्र/छात्राओं की सूची उपलब्ध होने के बाद, कार्यक्रम की तारीख जल्द से जल्द तय की जाएगी।
संजय गुप्ता सहारा न्यूज़ नेटवर्क शिवहर
