शहर के मामा चौराहे पर लगा इंडिया मार्का हैंड पंप बना शोपीस पानी के लिए तरस रहे स्थानीय लोग किया गया विरोध
रायबरेली की नगर पालिका के अंतर्गत लगे इंडिया मार का हैंडपंप में करीब 1 वर्ष से पानी नहीं निकल रहा है जिसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पानी के लिए तरस रहे स्थानीय लोगों ने हैंड पंप स्थल पर ही खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया और हैंडपंप को दुरुस्त कराए जाने की मांग की आपको बता दे कि आज दिनांक 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मामा चौराहे के समीप स्थित नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले इस चौराहे पर करीब 1 साल से खराब बड़े सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों और नगर पालिका के अधिकारियों से हैंडपंप को बनवाए जाने की मांग की गई जिससे सुचारू रूप से हैंडपंप चालू हो जाए लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की और मामले को अनदेखी कर दिया जिसके चलते लोगों को 1 किलोमीटर का सफर तय करके पानी भरने जाना पड़ता है इसके लिए चल रहे महाकुंभ को लेकर कई बार श्रद्धालु भी रुक- कर पानी पीने की कोशिश की लेकिन हैंडपंप खराब होने के चलते श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी स्थानीय लोगों ने कहा है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान ना हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा





