चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर जनपद में इन दिनों मिट्टी खनन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही न होने के कारण हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।जहां लगातार मिट्टी खनन माफियाओं की खबरें सोशल मीडिया एवं अखबारों के पन्नों पर छपती रहती हैं फिर भी जिम्मेदार विभाग इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण माफियाओं के दिन प्रतिदिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।जहां मालूम हो कि जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत पाल और मौर्या की जोड़ी इतनी समय काफी सुर्खियां बटोर रही है।जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़नपुर निवासी एक यादव जी और मौर्या जी पार्टनरशिप में जेसीबी का संचालन करवा रहे हैं जिसमें काफी दिनों से चर्चा में चल रहे पाल जी का सहयोग पाकर मौर्या जी भी क्षेत्र में मिट्टी का खनन कर धमाचौकड़ी मचाए हुए है जिनसे क्षेत्रीय जनता भी काफी परेशान है। वहीं ग्रामीणों के बीच दबी जुबान चर्चा है कि क्षेत्र में मौर्या जी और पाल जी की जोड़ी आस पास के क्षेत्र में पड़ी समतल भूमि को तालाब में तब्दील कर रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय थाना की पुलिस और खनन विभाग इन माफियाओं के ऊपर शिकंजा कसने की बजाए उन्हें अपना संरक्षण दिए हुए है।इतना ही नहीं जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के रामपुर एवं छिवलहा चौकी में भी देर रात्रि से लेकर सुबह तक माफिया अंधाधुंध मिट्टी का खनन कर रहे हैं जिसकी खबर समाचार पत्रों में लगातार प्रकाशित हो रही है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिस कारण उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जाती है।आखिर जिम्मेदार विभाग ऐसे दबंग माफियाओं पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रहा यह एक सवालिया प्रश्न उठ रहे हैं।एक नजर जिम्मेदार विभाग की ओरअगर बात करें जिम्मेदारों की तो वह अपने ऑफिस से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है जिसका फायदा दबंग माफिया उठा रहे हैं।वहीं अगर संबंधित मामले पर खनन अधिकारी से बात की जाती है तो खनन विभाग केवल दो टूक शब्दों में अपना जवाब देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।