लोकसभा चुनाव के समय, चित्रकूट क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने एक बड़े जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। सुबह 10 बजे, उन्होंने अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से शुरू किया और फिर ग्राम भिटारी की ओर निकले।
वहां लाखों के बहुसंख्यक में युवा समर्थकों ने उनका स्वागत किया। बसपा के प्रत्याशी के साथ, भारी संख्या में समर्थकों ने भी उनके साथ चला। द्विवेदी ने नौबस्ता, बबुरी, मुर्का, कोल मजरा, अरवारी मोड, मनका, गाहुर, कोनिया, डोडा माफी, गोइया कला, पनहाई, सेमरा, कल्छिहा और होते हुए परदवां तक जनसंपर्क किया।
आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में 15 ग्रामों में हजारों लोगों से संपर्क किया गया। द्विवेदी ने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और स्थानीय समस्याओं को सुना।
चित्रकूट और कर्वी क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्होंने बात की, जैसे कि कृषकों की सिंचाई समस्या, पुल निर्माण कार्यों में देरी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर वह चित्रकूट क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर देती है, तो समस्याओं का समाधान होगा।
रिपोर्ट : रमाकान्त तिवारी, बाँदा