गुरुग्राम। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने के कारण धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए शहर के लोग शाम को घरों से निकले। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत शहर के सभी रास्तों पर जाम लग गया। शहर के सदर बाजार रोड का बुरा हाल रहा।
बेबस नजर आई ट्रैफिक पुलिस
रोड पर बड़ी संख्या में वाहन आ गए हैं। सैकड़ों वाहन शाम को जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस भी भारी भीड़ के आगे बेबस नजर आई। दिवाली के चलते जहां लोग खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं, वहीं छुट्टी को देखते हुए लोग घरों को भी निकल रहे हैं।
एनएच 48 तक जाम के हालात
धनतेरस पर गुरुग्राम में सदर बाजार से लेकर एनएच 48 तक सभी रास्तों पर जाम के हालात बने हुए हैं। दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाले रूट पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी होने से जाम के हालात पैदा हो गए हैं। त्योहारों के चलते शुक्रवार से ही सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में छुट्टी हो गई हैं। ऐसे में सभी अपने अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने घर जा रहे हैं।
रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़
गुरुग्राम औद्योगिक क्षेत्र है तो ऐसे में दूर-दूर से लोग यहां काम करने आते हैं। गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भी दो दिन से भारी भीड़ देखी जा रही है। हर ट्रेन में जबरदस्त वेटिंग है।यात्री जनरल डिब्बों में यात्रा कर रहे हैं। जनरल डिब्बों में भी क्षमता से दो गुने यात्री जा रहे हैं।