चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर थरियांव – विकास खण्ड हंसवा खंड क्षेत्र के ग्रामीडो ने सहकारी समितियों में डी ए पी खाद के लिए किसान मारा मारी कर रहे है किसानों को गेहूं बोने के लिए डी ए पी खाद मिल नहीं रही है। अब जाके सहकारी समितियों में खाद आई है तो क्षेत्र के किसान सुबह 7 बजे से ही लाइन में लग जाते।खाद लेने के लिए जैसे समिति खुली किसान पूरे दिन लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं सारे लोग एक दूसरे के धक्का मुक्की सहते रहते हैं इसके बावजूद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पाती है। किसानों का कहना है कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक लंबी लाइन की करो में खड़े रहते हैं लेकिन समिति के कर्मचारी अक्सर यह कहकर खाद खत्म होने की बात करते रहते हैं कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है किसान निराश होकर खाली हाथ घर लौटने को मजबूर होता है।
किसानों ने समिति के सचिवों पर आरोप लगाया है कि करमोन समिति के सचिव पर पर आरोप लगाया है कि किसानों को एक बोरी डीएपी खाद पर 20 से 30 रुपए अधिक चार्ज में डीएपी का दी जाती है इसके अलावा करमोन समिति के ऊपर लगेआरोप रात में चोरी कर खाद की बोरियां प्राइवेट दुकानों को 60रु अतिरिक्त कीमत पर बेच दी जाती है किसानों ने आरोप लगाया है कि समितियां पर शाम को भीड़ कम कर के अपने घर चले जाते हैं तो रात में नेता और बड़े समित के सचिवों के सहयोगी अपने निजी साधन से भारी मात्रा में खाद ले जाते हैं वही किस दिन भर लाइन में खड़े रहकर अपना समय बर्बाद करते हैं कुछ किसानों ने यह भी बताया है कि जब सचिव जल्दी खाद देने की बात करते हैं। तो किसानों को डांट फटकार करके समिति से भाग भी दिया जाता है किसानों के अनुसार डीएपी खाद की कमी के चलते उनकी फसल बुवाई में देरी हो रही है जिस समय पर खाद न मिलने से उनकी फसल उत्पादन पर काफी असर पड़ता है किसानों का कहना है कि प्रशासन से मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें किसानों को उनकी मेहनत की उपज के लिए जरूरी खाद समय-समय पर मिल सके। इस मौके पर किसान सत्यजीत सिंह, नीरज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, राहुल, कुंवर, अखिलेश, अनुज, राकेश, राजेश सहित अनीता देवी, शुभदैया, गीता देवी,काफी महिला भी एकत्रित थी जिसमें सैकड़ों किसान और महिलाएं मौजूद रहे |