लाहौर: पाकिस्तान में पीएसएल (PSL) का 8वां सीजन खेला जा रहा है। 34 मैचों के इस टूर्नामेंट में अभी तक 19 मैच खेले जा चुके हैं। 6 मैच में 5 जीत के साथ लाहौर कलंदर्स टेबल में टॉप पर है। टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं। शाहीन अफरीदी के पास कप्तानी है तो राशिद खान, फखर जमान, सिकंदर रजा और हरिस राउफ जैसे खिलाड़ी भी हैं। लाहौर कलंदर्स की टीम अपने खेल के साथ ही अवॉर्ड्स की वजह से भी चर्चा में है।
सिकंदर रजा को मिला प्लॉट
एक तरह पाकिस्तान गरीबी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर लाहौर कलंदर्स अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम अवॉर्ड के रूप में आईफोन के साथ ही प्लॉट दे रही है। यह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से अलग है। गुरुवार को लाहौर ने अपने छठे मैच में क्वेट ग्लैडिएटर्स को 17 रनों से हराया था। इस मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने तूफानी पारी खेली थी। एक समय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 50 रन था। लेकिन 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर रजा ने टीम को 148 तक पहुंचा दिया। इस पारी के लिए उन्हें टीम मालिक की तरफ से कलंदर सिटी में प्लॉट दिया गया है।
वहीं तेज गेंदबाज हरिस रउफ को गिफ्ट के रूप में एक साल तक फ्री में जूते दिये जाएंगे। वहीं अफगानिस्तान के लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान को आईफोन मिला। इससे पहले के मैचों में भी खिलाड़ियों को इसी तरह के अवॉर्ड मिले थे। फखर जमां भी आईफोन 14 जीत चुके हैं।
क्यों दे रहे महंगे अवॉर्ड
पिछले साल से कलंदर्स प्रबंधन अपने खिलाड़ियों को बेशकीमती तोहफे दे रहा है। एक इंटरव्यू में कलंदर्स के सीओओ समीन राणा ने अपने खिलाड़ियों को मूल्यवान वस्तुओं के साथ पुरस्कृत करने के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह सराहना का प्रतीक है। हमें लगता है कि ये खिलाड़ी हमारा परिवार हैं। ये उपहार उन्हें आत्मविश्वास देंगे और टीम में अधिक प्रतिस्पर्धात्मकता लाएंगे।’