*धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात।*
*भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे गाने पर झूमते नजर आए श्रद्धालू* ।
ललितपुर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली सभी लोगों ने अपने पास के मंदिरों में पूजा अर्चना की तथा शिवाभिषेक प्रसाद आदि वितरित किया,नगर में दोपहर के समय जगह-जगह से शिव बारात निकल गई इसी क्रम में डोंडाघाट वीर विजय बजरंग बली मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई बारात वीर विजय बजरंग बली मन्दिर से होकर जुगल किशोर मंदिर होती हुई नरसिंह मंदिर पहुंची बारात का जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया तथा डीजे पर श्रद्धालु भगवान शिव के गानों पर झूमते नजर आए नरसिंह पर बारात पहुंचने के बाद वहां स्वागत किया गया व भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया,इस मौके पर मनोज तिवारी, छक्की लाल साहू,हाकिम सिंह राजपूत, पवन कौशिक, सुबोध गोस्वामी, इंदर सिंह पटेल, आशीष तिवारी, जगवीर सिंह, दिवाकर शर्मा,भरत पुरोहित, रामकुमार नामदेव,कृष्णकांत साहू सन्तोष कुमार मिश्रा,शिवकुमार तिवारी,अजय राठौर,सोनू सेन,बृजेन्द्र राजा, प्रीतम अहिरवार,यशवंत सिंह हरनाम सिंह तोमर, दीपक साहू,शिवांश गोस्वामी,आदि मौजूद रहे।





