प्रेमिका के पति से मारपीट,
प्रेमी ने ससुराल पहुंचकर हंगामा किया, महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
हरदोई में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के ससुराल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोपी अनुराग रैदास 45 किलोमीटर दूर से महिला के ससुराल ग्राम जरौली पहुंचा। वहां उसने महिला के पति के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की।
पीड़िता अनुष्का देवी ने थाना बिलग्राम में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी ग्राम कोढिला सरैया, थाना बेहटा गोकुल का रहने वाला है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)/352/351 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
जेल भेजने की कार्रवाई कर रही पुलिस
पुलिस ने आरोपी अनुराग रैदास को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।





