संभल दौरे से कुछ देर पहले ही कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा को उनके केंट स्थित आवास पर पुलिस द्वारा किया गया हाउस अरेस्ट
सुबह 9:30 बजे आराधना मिश्रा संभल के लिए राहुल गांधी के साथ रवाना होने वाली थी राहुल गांधी और आराधना मिश्रा की संभल में मुख्य गतिविधियों को रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया गया,
संभल मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के चार जिलों नोएडा,अमरोहा,बुलंदशहर गाजियाबाद के सीमाओं पर सक्ती की गई है,कांग्रेस व सपा के कई बड़े नेताओं पर नजर रखी जा रही है नेता कांग्रेस जयराम नरेश ने बताया कि सरकार पूर्ण रूप से तानाशाही कर रही है जैसे कि पुलिस द्वारा जगह-जगह घेराबंदी करके नेताओं को संभल जाने से रोका जा रहा है।।