बबलू उर्फ बड़कऊ पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद निवासी हजरतगंज बुधवार की सुबह 8:00 बजे बबलू का झगड़ा उसकी मां से शराब पीने को लेकर हुआ जिसके बाद बबलू घर से निकल गया तभी मंदिर पर उसकी मुलाकात कन्हैया से हुई बबलू ने कन्हैया को रुपए दे दिए और बोला की मां को दे देना मैं मरने जा रहा हूं, यह सुनकर कन्हैया ने बबलू को बहुत समझाया पर बबलू न सुनते हुए वहां से चला गया कुछ समय बाद युवक की निशातगंज निकट नदी में कूदने की खबर मिली।।
मृतक बबलू के परिवार में बुजुर्ग मां,तीन बहने और एक भाई है जिसकी शादी हो चुकी है रेस्क्यू ऑपरेशन व गोताखोरों द्वारा युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया।।