

*भिलाई नगर। माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक रिसाली में चैत्र नवरात्रि का महापर्व 30 मार्च से आयोजित है।जिसकी तेयारी जोर शोर से चल रहा है।यहां पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन हेतु 751 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। 30 मार्च की सुबह 11,36 से घट स्थापना ,वेदी पूजन, देवी आह्वान के बाद ज्योति कलश् का प्रज्वलन होगा।रात्रि में जय मारादेव मरिया पूरन जस परिवार पचपेड़ी धमतरी की प्रस्तुति होगी।31 मार्च को मतौनी किल्लेकोडा ,डौंडीलोहार के कलाकारों के द्वारा रिकॉर्डिग डांस, 1 अप्रैल को नवा अंजोर नाट्य सस्था बोरीगारका उतई के कलाकारों का कथा प्रसंग सीता स्वयंमबर,2 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से मन्दिर में बाना परघौंनी,बेरग पूजा,सक्ति पूजा,कलश् चढ़ावा,व माता सृगार का कार्यक्रम होगा। 2 अप्रैल की रात्रि में 8 बजे से रोशन साहू कृत हमर छतीसगढ लोककला मच नन्दनी नगर दूर्ग की प्रस्तुति होगी।3 अप्रैल को एक नए अंदाज में सुपरहीट झाकी अजय माँ अम्बे नन्दगईहा जय जस झाकी महरूमकला ठेलकाडीह राजनांदगांव की प्रस्तुति होंगी।4 अप्रेल को जय माँ दण्तेष्वरी बस्तरीहन रामधुनी चमर्राटोला मानपुर मोहला की प्रस्तुति होगी।5 अप्रेल को बिसम्भर यादव मरहा सम्मान सीताराम साहू पेरी को दी जायेगी।साथ ही स्व अलख यादव स्मृति प्रतिभा सम्मान से कु हिषा बघेल बोरिगारका की अग्नि वीर को समाननित किया जायेगा।साथ ही रात्रि 10 बजे से रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम चिन्हारी की प्रस्तुति होगी*
