सीतापुर




मछरेहटा पुलिस ने कसा अपराधियों पर शिकंजा कर रही ताबड़ तोड़ गिरफ्तारी
सीतापुर-पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा के आदेश क्रम मे चलाए जा रहे वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीण रंजन व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख दीपक कुमारके कुशल दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी अमित पांडे द्वारा गठित टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त बबलू पांडे पुत्र राम शंकर पांडे निवासी ग्राम तारापुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर संबंधित माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) कोर्ट नं0 09 सीतापुर द्वारा जारी गैर जमानती वारंट केस नं0 109/2022 सरकार बनाम बबलू पांडे आदि अ0 स0 70/2021 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर ता0 पेसी 28.02.25 को वारन्टी के घर ग्राम तहरा पुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर से गठित टीम उप निरीक्षक इशरार अहमद व हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा गिरफ्तार कर माननीय उपरोक्त न्यायालय प्रेषित किया गया
