नई दिल्ली : कैसा हो कि आपके शेयर में रोज अपर सर्किट लगे। मजा ही आ आए। ऐसा मजा पल्सर इंटरनेशनल (Pulsar International) के निवेशकों को मिल रहा है। इस शेयर में रोज अपर सर्किट लग रहा है। यह एक माइक्रोकैप स्टॉक (Penny Stock) है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसने सिर्फ 11 महीने में 2300 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी 11 महीने पहले इस शेयर में किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज 23 लाख रुपये हो जाते। सोमवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कंपनी में 31 दिसंबर तक रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 62.97 फीसदी थी। वहीं, प्रमोटर्स के पास 28.89 फीसदी हिस्सेदारी थी।
म्यूचुअल फंड यूनिट्स में करती है डील
पल्सर इंटरनेशनल 15 अक्टूबर 1990 में इनकॉरपोरेट हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ट्रेडिंग और कंसल्टेंसी सेवाएं मुहैया कराना था। इस समय यह कंपनी एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के रूप में काम करती है। यह इस समय म्यूचुअल फंड यूनिट्स में डील करती है।
रोज लग रहा अपर सर्किट
पल्सर इंटरनेशनल के शेयर ने पिछले एक महीने में करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में यह शेयर 1990 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं, 5 मई 2022 से अब तक यह 2300 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पल्सर इंटरनेशनल का शेयर सोमवार को 5 फीसदी या 2.36 रुपये बढ़कर 49.70 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 49.70 रुपये ही है। वहीं, 52 वीक लो 2.07 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को बीएसई पर 14.91 करोड़ रुपये था।
कैसा है रिजल्ट
दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 16 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। एक साल पहले कंपनी को कोई राजस्व नहीं हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.30 लाख रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी को 2.2 लाख रुपये का घाटा हुआ था।