ब्यूरो चित्रकूट




चित्रकूट । दिनांक 02.02.2025 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में महाकुंभ 2025 व बसंती पंचमी मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत धनुष चौराहा,पटेल तिराहा,बस स्टैण्ड,एलआईसी तिराहा,काली देवी चौराहा,जगदीशगंज आदि क्षेत्रो के आस पास भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी ।
