जिलाधिकारी ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा/ चित्र पर किया माल्यार्पण व आरती
हमीरपुर ब्यूरो :–
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज जनपद की सातों नगर पालिका/ नगर पंचायत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि , श्रीराम व श्री हनुमान एव रामायण से संबंधित स्थलों / मंदिरों / अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलन/ दीपदान किया गया। तथा वहां पर बाल्मीकि रामायण पाठ , सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के स्थानीय स्तर के सांस्कृतिक दलों / कलाकारों का भी सहयोग प्राप्त किया गया।
महर्षि वाल्मीकि जयंती का यह कार्यक्रम जनपद के सभी सातों नगरीय निकायो यथा हमीरपुर में महावीर मंदिर सुभाष बाजार ,सुमेरपुर के तपोभूमि परिसर ,मौदहा की शक्ति माता मंदिर ,राठ के चोपरा मंदिर ,गोहांड के हनुमान मंदिर, सरीला के हनुमान मंदिर तथा कुरारा के महर्षि वाल्मीकि उपवन में
एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों /गांव में यथा भैंसमरी , कपसा, सिजनौड़ा, लदार, भमई , अरतरा , खंडेह, टाई (बीलपुर) , इटरा , मवईजार , सिमनौड़ी , टेढा , कन्दौर , रिठौरा मोड , पचखुरा, जखेला, बंधुरबुजुर्ग , चंदौरा , इमिलिया, मुस्करा ,गहरौली, इटायल ,सैदपुर , बरदा , नौरंगा, टोलारावत, सरगांव आदि गांव के मंदिरों में बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम संपन्न हुए।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पंचायत सुमेरपुर की तपोभूमि में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति / चित्र पर माल्यार्पण व आरती किया ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी विश्व के आदि कवि हैं इन्होंने सर्वप्रथम संस्कृत काव्य की रचना रामायण महाकाव्य के रूप में की थी । उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन / उनकी रामायण कृति में एक आदर्श मनुष्य ,एक आदर्श समाज को प्रस्तुत किया गया है अतः हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन हमें कर्म ही प्रधान है, का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है । कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छे कर्म करना चाहिए तथा आपस में भाईचारे और प्रेम के साथ रहना चाहिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता सैनिको को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए/ नोडल अधिकारी वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम साधना दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।