महेंद्रगढ़। जिले के अटेली कस्बा में बने रेलवे स्टेशन के सामने जा रही कॉरिडोर लाइन पर अज्ञात रेलगाड़ी की चपेट में आने से दो दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही युवक अटेली शहर के रहने वाले हैं।
दोनों मृतक मोहित स्वामी और निशांत यादव मित्र पटरी पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए थे। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दोनों के शव को नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, जीआरपी को 15 अगस्त रात 11 बजे सूचना मिली कि अटेली रेलवे स्टेशन के सामने कॉरिडोर की लाइन पर दो युवकों के शव पड़े हैं। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और मृतकों की शिनाख्त करने लगी। मृतकों के पास एक मोबाइल फोन भी मिला, लेकिन उसका लॉक होने के कारण वह नहीं खुल पाया। इसके साथ ह मोबाइल का स्क्रीन भी टूटी थी।
आसपास के लोगों को सूचित किया तो स्वजन ने उनकी शिनाख्त की। दोनों युवा गहरे मित्र बताए जा रहे हैं। रेलवे पटरी पर वह क्यों गए थे, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पटरी पार करते चपेट में आए या पटरी पर बैठे हुए हादसा हुआ है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। दोनों का रेलवे स्टेशन के पास ही घर है। माना जा रहा है कि रात को स्टेशन पर टहलने के लिए गए होंगे, तब चपेट में आए होंगे।
मृतकों में एक मोहित स्वामी का पांच माह का बच्चा है। वहीं, अन्य मृतक निशांत का चार साल का लड़का है। दोनों का अंतिम संस्कार गांव में किया गया। एक ही स्थान से दो युवाओं की मौत से शहर में गमगीन माहौल बना हुआ है।