जिलाध्यक्ष भगवानदीन मिश्रा ने दोनों नए पदाधिकारियो को दी बधाई प्रधान संघ का हुआ विस्तार
बहराइच अखिल भारतीय प्रधान संघ की आज मीटिंग जिला प्रधान संघ कार्यालय बहराइच मे हुई जहाँ पर प्रधान संघ जिले के समस्त पदाधिकारी व समस्त ब्लाको के ब्लाक अध्यक्ष मौजूद रहे वही मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे प्रधान संघ बहराइच के जिला संरक्षक, संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट जी वही मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधान संघ जे जिलाध्यक्ष बहराइच भगवानदीन मिश्रा जी वही प्रधान संघ का विस्तार करते हुए व जिले के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए संघ का विस्तार किया जिसमे ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मटेही प्रधान प्रतिनिधि महमूद अली उर्फ़ सानू को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वही जनपद बहराइच के ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत पूरे हिन्दू सिँह हिन्दू पुरवा कोटिया के रहने वाले युवा चर्चित वरिष्ठ पत्रकार विवेक शुक्ला जी को जिलामंत्री प्रधान संघ बेहड़ा प्रधान जिले के चर्चित बुल्लू सिँह ने पत्रकार विवेक शुक्ला को प्रधान संघ बहराइच का जिला मीडिया प्रभारी की घोसड़ा कर बड़ी जिम्मेदारी दी है वही बुल्लू सिँह ने अपने अभिवादन मे कहा जो आज विवेक शुक्ला जी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है यह शुक्ला जी के मेहनत का नतीजा है और विवेक शुक्ला जी अपने ईमानदारी से और अपने कलम की ताकत से अपनी अलग पहचान बनाई है वही बुल्लू सिँह ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानो को अपने अभिवादन मे कहा की आप सभी ईमानदारी से कार्य करे और प्रधान संघ आपके साथ है वही भगवानदीन मिश्रा जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारा प्रधान संघ जमीनी स्तर से जुड़ा है और हमारा संघ हर प्रधान के साथ है हम लगातार अपने संघ के साथ है और उन्होंने दोनों नए पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी वही अन्य जिले के पदाधिकारियों व समस्त ब्लाक अध्यक्ष जनपद बहराइच ने दोनों नए पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है वही जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सानू ने कहा हमें जो जिम्मेदारी मिली है मै पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे और हम अपने प्रधानो के साथ हर समय साथ है वही जिला मीडिया प्रभारी प्रधान संघ पत्रकार विवेक शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा की जो मुझे जिलाध्यक्ष जी जिला महामंत्री जी व जिले व ब्लाक के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया बताया की हम अब प्रधानो के साथ है अब उनका कोई उत्पीड़न नहीं कर पायेगा प्रधान अपने गांव के विकास के लिए तत्पर रहते है उनको सम्मान
मिलना चाहिए और हम प्रधानों के साथ है अगर जिले के कोइ भी प्रधानों को कोई समस्या आती है तो वह मुझसे 8948956601पर सीधे बात करे और हम साथ है वही जिले व ब्लाक के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे