*महाकुम्भ में बिछडे वयोवृद्ध व्यक्ति को महोबा पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द*
*परिवार में लौटी खुशियां, परिजनों द्वारा पुलिस की जमकर प्रशंसा की गई*
ब्यूरो महोबा। गुरुवार फरवरी 2025 को थाना कबरई पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थी कि पुलिस टीम को थानाक्षेत्र अन्तर्गत छंगा तिराहे के पास एक वयोवृद्ध व्यक्ति टहलता दिखाई दिया, जिस पर उनके पास जाकर उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम रतन चाद उम्र करीब 80 वर्ष निवासी मोहल्ला ओल्ड मटौर थाना कंगडा राज्य हिमाचल प्रदेश बताया साथ ही बताया कि वह महाकुम्भ में स्नान के लिए अपने परिवार के साथ गया हुआ था, जहां से वह भटक कर रास्ते की जानकारी के आभाव में वह यहां आ गया है।इस सूचना पर थाना कबरई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को अपनी अभिरक्षा में थाने लाया गया व उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कर वयोवृद्ध व्यक्ति को उनके परिजनों तक पहुचाने के कार्य में लग गयी।
– कबरई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के सम्बन्धित थाने व अन्य स्थानों में संपर्क किया गया, जिसके क्रम में कड़ी मशक्कत के उपरान्त उनके परिजनों को सूचना प्रेषित की गयी ।
इसी क्रम में गुमशुदा वयोवृद्ध व्यक्ति के परिजन थाना कबरई उपस्थित आये, जिनको उनकी सुपुर्दगी में दिया गया है। परिजनों द्वारा अपने परिवारीजन को सकुशल मिल जाने पर बेहद खुशी जाहिर करते हुए, थाना कबरई, महोबा पुलिस की जमकर प्रशंसा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
*•परिजनों से मिलाने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक राधेश्याम वर्मा, एसएचओ कबरई।
2. उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा 3. उ0नि0 मनोज कुमार
4. कां0 प्रमोद कुमार





