82 वाहनों को चेक कर 27 वाहनों का चालान तथा 12 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के आभाव में लापरवाही के चलते माल वाहनों से सवारियों की ढुलाई की जा रही है। ऐसे में माल वाहनों में सवार व्यक्ति की जान जोखिम में है। सड़कों पर आए दिन ऐसा देखा जा रहा है कि जिन वाहनों से माल की ढुलाई की जाती है उन पर यात्री बैठे रहते हैं। यहां तक कि ट्रैक्टर ट्राली पर भी बड़ी संख्या में यात्री बैठकर धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जाते हैं। पिकअप और हाफ डाला वहां पर भी यात्रियों को बैठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा रहा है। सड़कों पर ऐसे वाहनों को आए दिन देखा जा सकता है, माल ढोने वाले वाहनों पर यात्रियों को बैठने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है, मोटरयान अधिनियम के तहत मालवाहन पर सवारियों को नहीं बैठाया जा सकता है। इससे हमेशा जोखिम का खतरा बना रहता है। ऐसी स्थिति में आए दिन विभिन्न दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जिसमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। यह बहुत ही गम्भीर बात है कि लोग भी माल वाहनों पर बैठने को लेकर सतर्क नहीं है वह खुद अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये जाने तथा आमजनमानस को इसके प्रति जागरुक किए जाने के उद्देश्य से महोबा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है और ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा पुलिस द्वारा इस पर प्रभावी रोक लगाए जाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में विगत 08/09.10.2024 को कुल 82 माल वाहक वाहनों को चेक किया गया है जिसमें 27 वाहनों का चालान किया गया है तथा 12 वाहनों को सीज की कार्यवाही की गई है।