सीतापुर जिले भर मे पंचायतराज ,ग्राम्य विकास व मनरेगा मे कई लाख से करोड़ो रुपए के घोटाले खुलेआम महोली विकास खंड




सीतापुर जिले भर मे पंचायतराज ,ग्राम्य विकास व मनरेगा मे कई लाख से करोड़ो रुपए के घोटाले खुलेआम महोली विकास खंड के अधिकारी व कर्मचारीयों की मिलीभगत हिस्सेदारी से हुए है,जिसमे बीडीओ,सचिव,अभियंता,एपीओ,रोजगार सेवक व कुछ मामलो मे प्रधान भी जिम्मेदार है,इसी कारण से कई प्रधान के मुह सिले हुए व अधिकारियों का डर है,महोली विकास खंड के परसेहरा ग्राम पंचायत मे रोजगार सेवक दीपक कुमार पुत्र राम कुमार ने अनेकों लोगो की मजदूरी हड़प ली और अनेकों जरूरतमन्द बेरोजगारो को मनरेगा मे कार्य नही दिया क्योकि जो 3000निकाल कर दे,और उसी मे 200 300 लेते है,उनको बिना कार्य के मास्टर रोल मे नाम व हाजिरी दर्ज होती है,
इसके अतिरिक्त कालोनी के नाम पर,पेंशन के नाम पर,पशुबाड़ा के नाम पर,अन्य कार्यो के नाम पर मोटी रकम वसूल कर हजम कर गया है,और लोगो के मागने पर झूठे वादे करता है, नही तो नाराज होकर मनरेगा से बाहर कर देता है,
आय से अधिक संपत्तिया बनाई है,सीतापुर मे आलीशान घर है,
इसी तरह से इस चोर के आकाओ का भी हाल है,
बीडीओ महोली ड्यूटी पर बिलकुल न के बराबर,
अन्य कमाई दार कर्मचारी लखनऊ से कभी कभी आते है,
गाँव मे सचिव पंचायत का पब्लिक से मिलना भगवान से ज्यादा मुश्किल है,
अगर आप मनमाने रिश्वत देंगे तो सारा कार्य बिना जाच पड़ताल के हो जाएगा,
1000 रुपए मे जन्म प्रमाण पत्र बनाते है,ब्लॉक महोली के पंचायत सचिव
आवास से लेकर हर योजना मे रिश्वत जरूरी है,
जिले पर डीडीओ व अन्य कई पहले से ही दागदार है,?
अब क्या एसे मे एक चोर दूसरे चोरो की जाच ईमानदारी से करेगा महोली ब्लॉक का शासन प्रशासन सोया हुआ योगी सरकार को लग रहा पलीता


