मनबढ़ सिपाही के आतंक से ख़ौफ़ में जी रहा एक गरीब परिवार
सिपाही अश्वनी ढाका पर प्रताड़ित कर घूस लेने का लगा आरोप
हमेशा से विवादों में घिरा रहा हैं ढाका सिपाही…




सीतापुर। जनपद के कोतवाली महोली क्षेत्र के एक गांव में सिपाही का आतंक इस प्रकार हावी है कि आम जनमानस का सांस लेना दुभर हो गया है। सिपाही द्वारा की जा रही अवैध वसूली से परेशान होकर एक महिला ने जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम महेवा की रहने वाली आशा सिंह ने शिकायत पत्र में बताया कि उसके लड़के अभय राज की जमीन को शराब पिलाकर गांव की ही रहने विद्यावती व उनके लड़को ने लिखवा ली है व उसे जमीन की कीमत भी नहीं दी गई जब आशा सिंह व उनके बेटे अभयराज द्वारा पैसे की मांग की गई तो विपक्षियों द्वारा सिपाही अश्विनी ढाका से मिलकर उसके परिजनों को परेशान किया जाने लगा महिला ने बताया कि अश्वनी ढाका के द्वारा उसके घर पर आकर गाली गलौज की गई व जबरन वसूली हेतु ₹10000 की मांग की गई जिसको देने के लिए जब महिला ने मना किया तो अश्लील गालियां देते हुए सिपाही अश्विनी ढाका के द्वारा फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दी गई भयभीत होकर महिला ने अपनी घर की बहू के समक्ष ₹5000 सिपाही ढाका को दिए इसके बाद पुनः बीते शुक्रवार को ढाका सिपाही फिर जबरन वसूली हेतु पीड़िता के घर पहुंच गया एवं जानमाल की धमकी देने लगा व गालियों की बौछार करने लगा। आशा सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक सीतापुर को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत करते हुए न्याय की मांग की गयी है पीड़िता ने बताया कि घूसखोर आरक्षी अश्विनी ढाका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो नहीं तो वह पग यात्रा कर सूबे में बैठें उच्च अधिकारियों से अपनी पीड़ा बतायेगी।

